शेयर मार्केट कैसे सीखे? | How to Learn Share Market in Hindi?

आज मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको बताएंगे कि शेयर मार्केट कैसे सीखे? (How to Learn Share Market in Hindi). शेयर मार्केट को सिखाना बहुत जरूरी है। अगर शेयर मार्केट को अच्छे से सीखा जाए तो बहुत आसान है।

यदि आप बिना सीखें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करेंगे तो आपके पास जितना भी कैपिटल होगा सब-का-सब लॉस हो सकता है इसलिए शेयर मार्केट को सीख कर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करना चाहिए। 

नहीं तो आप भी उनमें से होंगे जो बोलते हैं की स्टॉक मार्केट एक जुआ है यहां सिर्फ लॉस ही लॉस होता है,  यह एक सट्टा बाजार है, यहां काम करना खतरों से खाली नहीं है स्टॉक मार्केट में काम नहीं करना चाहिए।

इस पोस्ट मैं आपको स्टॉक मार्केट कैसे सीखे के संबंध में पूरी जानकारी दी है क्योंकि मैंने Step by step बताया है की नई लोग ऑनलाइन शेयर मार्केट कैसे सीख सकते हैं? 

अगर आप इस blog को अच्छे से पढ़ लेते हैं तो स्टॉक मार्केट सीखने का सही तरीके के बारे में अच्छे से पता चल जाएगा जिससे स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखने में कम से कम आपका समय लगेगा। अगर आप स्टॉक मार्केट को सीखने का सही तरीका जान जान जाएंगे तो बहुत कम समय में स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीख सकते हैं।

Table of Contents

शेयर मार्केट कैसे सीखे? | Share Market Kaise Sikhe?

Best way to learn stock market
Best way to learn stock market

शेयर मार्केट सीखने के लिए सबसे पहले आपको स्टॉक मार्केट का Basic सीखना पड़ेगा इसके बाद टेक्निकल एनालिसिस और फंडामेंटल एनालिसिस सीखना होगा इसके लिए आप बुक पढ़ सकते हैं, यूट्यूब वीडियो देख सकते हैं या फिर कोई कोर्स भी परचेस कर सकते हैं I स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए निम्न steps फॉलो करेंगे तो बहुत कम समय में स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीख सकते हैं।

  1. शेयर मार्केट के basics क्लियर करें
  2. ट्रेडिंग क्या होता है?
  3.  फंडामेंटल एनालिसिस सीखे
  4.  टेक्निकल एनालिसिस सीखे
  5.  मार्केट कैसे काम करता है सीखे
  6.  Back टेस्टिंग करें
  7.  Live मार्केट में प्रैक्टिस करें
  8.  पेपर ट्रेडिंग से प्रैक्टिस करें
  9.  प्रत्येक ट्रेड का एनालिसिस करें
  10.  जो भी गलती हो उस गलती से सीखे
  11.  शेयर बाजार की किताबें पढ़ें
  12.  सफल स्टॉक मार्केट इन्वेस्टर और ट्रेंड को फॉलो करें
  13.  शेयर मार्केट के ब्लॉक और यूट्यूब चैनल को फॉलो करें
  14.  अपने हर गलती से सीखे

शेयर मार्केट के basics क्लियर करें

Basics of stock market
Basics of stock market

अगर आप शेयर मार्केट को सीखना चाहते हैं तो सबसे पहले शेयर मार्केट का बेसिक जानना बहुत जरूरी है बिना बेसिक जाने आप शेयर मार्केट को नहीं सीख सकते हैं। जैसे-

  1. शेयर मार्केट क्या होता है
  2. शेयर क्या होता है 
  3. निफ्टी क्या होता है
  4. सेंसेक्स क्या होता है 
  5. डिमैट अकाउंट क्या होता है
  6. शेयर कैसे खरीदा और बेचा जाता है

इन्वेस्टिंग करने के लिए फंडामेंटल की जरूरत होती है लेकिन ट्रेडिंग करने के लिए फंडामेंटल काम नहीं आता है इसके लिए टेक्निकल एनालिसिस सीखना होगा।

अगर आप स्टॉक मार्केट का बेसिक एक बार अच्छे से जान गए तो आप कोई भी बुक पढ़ेंगे या फिर कोई भी blog पढ़ेंगे या यूट्यूब वीडियो देखेंगे तो उसे समझने में आपको कोई भी परेशानी नहीं होगी और बहुत जल्द स्टॉक मार्केट को सीख सकते हैं।

फंडामेंटल एनालिसिस क्या है? | What is Fundamental Analysis in Hindi?

फंडामेंटल एनालिसिस का जरूरत किसी भी कंपनी का स्थिति और परिस्थिति जाने के लिए किया जाता है। फंडामेंटल एनालिसिस किसी कंपनी पर कितना लोन है, क्या प्रॉफिट कमा रहा है, इसका मार्केट केपीटलाइजेशन कितना है और कंपनी के वर्तमान स्थिति का पता चलता है।

फंडामेंटल एनालिसिस का जरूरत हमें इन्वेस्टिंग करने के लिए होता है क्योंकि इन्वेस्टिंग हम किसी प्रॉपर सेक्टर के अच्छी कंपनी में करते हैं और यह कंपनी अच्छी है या नहीं इसका पता हमें फंडामेंटल एनालिसिस के जरिए ही पता लगा सकते हैं।

अगर आप स्टॉक में ट्रेडिंग भी करते हैं तो भी फंडामेंटल एनालिसिस करना आना चाहिए क्योंकि भारतीय बाजार में लाखों स्टॉक है हम सभी स्टॉक में ट्रेडिंग तो नहीं कर सकते हैं इसलिए अच्छे स्टॉक को चुनने के लिए फंडामेंटल एनालिसिस आना जरूरी है।

फंडामेंटल एनालिसिस में हमें इन Points को देखना होता है-

  1. Balance Sheet Strength`
  2. Financial Statements
  3. Earnings Per Share (EPS)
  4. Price-to-Earnings (P/E) Ratio
  5. Dividend Yield
  6. Market Trends and Industry Analysis

Balance Sheet Strength

  • Net sales
  • Consumption of raw materials
  • Employ cost
  • PBIT
  • Interest
  • Net profit

यह सब डाटा आप Money control वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। Money control पर जाकर आप जिस भी कंपनी का फंडामेंटल देखना चाहते हैं उस कंपनी का नाम Search करके देख सकते हैं।

बिजनेस मॉडल को कैसे समझे?

आप जिस भी कंपनी में इन्वेस्ट कर रहे हैं उसका बिजनेस मॉडल समझना बहुत जरूरी होता है आप बिना बिजनेस मॉडल समझे उस कंपनी के फंडामेंटल एनालिसिस को समझ नहीं सकते हैं।

अगर आपको उसका बिजनेस मॉडल समझ में आ रहा होगा तो उसे कंपनी में इन्वेस्ट करने में डर नहीं लगेगा हमेशा एक कॉन्फिडेंस बना रहेगा जैसे छोटा-मोटा गिरावट में घरबार कर अपने स्टॉक को नहीं बचेंगे बल्कि उस समय अपना इन्वेस्टमेंट बढ़ाएंगे।

उदाहरण के लिए:- अगर मैं Reliance के शेयर खरीदना है तो मुझे पता है कि रिलायंस की कंपनी अपनी सेक्टर में इंडिया की सबसे बड़ी कंपनी है जिसका कोई कंपटीशन नहीं है और यह पूरे मार्केट में मोनोपोली तरीके से बिजनेस करता है।

लेकिन अगर आपने किसी से कंपनी में निवेश कर दिया हो जिसका बिजनेस मॉडल समझ में नहीं आता हो या फिर आपको पता ही नहीं हो तो ऐसे में छोटी-मोटी गिरावट होने पर आप घरबार कर स्टॉक को बेचने की सोच सकते हैं लेकिन हो सकता है की वह गिरावट temporary reason के कारण आया हो, जो एक Buying opportunity हो सकता है।

टेक्निकल एनालिसिस क्या होता है? | What is Technical Analysis in Hindi?

टेक्निकल एनालिसिस की जरूरत ट्रेडिंग करने के लिए होता है इसमें हम कैंडलेस्टिक पेटर्न, चार्ट पेटर्न और कुछ स्ट्रेटजी को सिखाते हैं। जैसे की हम सब जानते हैं कि इतिहास हमेशा दोहराता है (History will repeat again by again), स्टॉक मार्केट भी कुछ पैटर्न को बार-बार दोहराता है ठीक इसी प्रकार स्टॉक मार्केट में टेक्निकल एनालिसिस काम करते हैं।

टेक्निकल एनालिसिस, स्टॉक मार्केट को सीखने का सबसे आसान तरीका है इसके लिए कॉमर्स बैकग्राउंड की कोई जरूरत नहीं होती है आपको फाइनेंस का नॉलेज हो या ना हो कोई फर्क नहीं पड़ता है टेक्निकल एनालिसिस को कोई भी सीख सकता है।

टेक्निकल एनालिसिस में हमने इन Points को सीखना होता हैं-

  1. Price Charts
  2. Trends
  3. Support and Resistance
  4. Indicators
  5. Chart Patterns
  6. Volume Analysis

स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है? | How to Work Stock Market in Hindi?

स्टॉक मार्केट सीखने के लिए स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है यह जाना बहुत जरूरी है। अगर आप स्टॉक मार्केट कैसे काम करता है इस चीज को समझ गया तो स्टॉक मार्केट के हर छोटे से छोटे और बड़े से बड़े terms को अच्छे से समझ पाएंगे।

भारत में स्टॉक मार्केट या शेयर बाजार डिमांड और सप्लाई के नियम पर काम करता है जैसे कोई कंपनी अच्छा कर रहा है यानी प्रॉफिटेबल है तो उस कंपनी के शेयर का डिमांड बढ़ जाता है यानी लोग उसे buy करना पसंद करते हैं जिससे उस stock का price भी बढ़ जाता हैं I

वहीं दूसरी तरफ जब कोई कंपनी अच्छा परफॉर्म नहीं करता है तो उस कंपनी के stock का डिमांड काटने लगता है जिससे लोग उसके शेयर बेचे लगते हैं और उसका प्राइस घटता चला जाता हैं I

शेयर बाजार हर छोटी बड़ी कंपनियों को मौका देता है की वह आप और हम जैसे लोगों से पैसा जुटा सके और अपने बिजनेस को बड़ा कर सके इसके बदले में आपको अपना कंपनी में छोटा सा हिस्सेदारी (shareholder) देता हैं।

स्टॉक मार्केट में गोता लगाने से पहले, मूलभूत अवधारणाओं को समझना महत्वपूर्ण है। स्टॉक किसी कंपनी में स्वामित्व (Ownership) के शेयरों का प्रतिनिधित्व (Represent) करते हैं।

जब आप कोई स्टॉक खरीदते हैं, तो आप उस कंपनी के आंशिक मालिक (Partial owner) बन जाते हैं। शेयर बाज़ार एक ऐसी जगह है जहाँ ये स्टॉक खरीदे और बेचे जाते हैं।

Back टेस्टिंग कैसे करें?

कोई भी नया इंडिकेटर सीख रहे हो या फिर कोई भी Strategy सीख रहे हो उसका Back टेस्टिंग करना बहुत जरूरी होता है इसलिए बैक टेस्टिंग को जाना जरूरी है। चलिए हम जानते हैं बैक टेस्टिंग कैसे करते हैं।

यदि आप किसी भी इंडिकेटर या Strategy को बैक Testing करना चाहते हैं तो आप GoCharting का हेल्प ले सकते हैं। GoCharting एक ऐसा ऑनलाइन वेबसाइट है जहां आप मार्केट को रिप्ले कर सकते हैं और बिल्कुल फ्री में अपना styrategy या इंडिकेटर को बैक टेस्टिंग कर सकते हो।

आप जिस भी Strategy या इंडिकेटर को बैक टेस्टिंग करना चाहते हैं उसे NiftyBank Nifty या फिर किसी भी स्टॉक के चार्ट पर उसे Strategy या इंडिकेटर को फिट कर उस चार्ट को Replay कर टेस्ट कर सकते हैं।

Back testing करने से उस strategy या इंडिकेटर पर कॉन्फिडेंस बढ़ता है जिससे हम लाइव मार्केट में उस पर अच्छे से ट्रेडिंग कर सकते हैं और अच्छा खासा प्रॉफिट बना सकते हैं। अब आप इस Strategy या इंडिकेटर पर अच्छा खासा बैक टेस्टिंग कर लिए हैं तो इसके बाद लाइव मार्केट में डायरेक्ट पैसे मत लगाइए इससे पहले लाइव मार्केट में थोड़ा बहुत प्रेक्टिस कर लीजिए।

लाइफ मार्केट में प्रैक्टिस कैसे करें?

लाइव मार्केट में प्रेक्टिस करने का सबसे आसान तरीका पेपर ट्रेडिंग है। मार्केट में बहुत सारे Apps अवलेबल हैं जो पेपर ट्रेडिंग करते हैं जैसे- FrontPage, NeoStock, Sensibull, … Frontpage सबसे अच्छा पेपर ट्रेडिंग App है जो की बिल्कुल फ्री है।

इसमें आपको 10 लाख वर्चुअल फंड दिया जाएगा जिससे आप पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं। Frontpage app में आप Nifty, Bank Nifty और किसी भी स्टॉक का ऑप्शन या फ्यूचर में आसानी से ट्रेडिंग कर पाएंगे। यह ऐप play store पर अवलेबल है इसे अपने मोबाइल फोन में डाउनलोड करके बिल्कुल फ्री में पेपर ट्रेडिंग कर सकते हैं।

पेपर ट्रेडिंग से स्टॉक मार्केट को अच्छे से प्रैक्टिस कर सकते हैं। जो भी आप सीखे हैं उसे लाइव मार्केट में अच्छे से अप्लाई कर सकते हैं साथ ही रिस्क मैनेजमेंट मनी मैनेजमेंट और इमोशन पर कंट्रोल करना भी अच्छे से सीख सकते हैं।

हमने बहुत लोग से सुना है कि पेपर ट्रेडिंग पर आपकी साइकोलॉजी का अलग तरीके से काम करती है ऑनलाइन मार्केट में अलग तरीके से… यह बात कुछ हद तक सही है लेकिन मेरा मानना है कि अगर आप पेपर पर ही प्रॉफिट नहीं कर पा रहे हैं तो लाइव मार्केट में trade करने का कोई फायदा नहीं है क्योंकि इसमें आप केवल नुकसान ही करेंगे।

प्रत्येक ट्रेड का एनालिसिस कैसे करें?

सिर्फ किताबें पढ़ना, यूट्यूब वीडियो देखना या फिर ब्लॉग पढ़ने से कुछ नहीं होगा जब तक आप लाइव मार्केट में ट्रेड नहीं करेंगे और ट्रेड में हुई गलतियों को एनालाइज नहीं करेंगे तब तक स्टॉक मार्केट आप नहीं सीख सकते हैं।

इसलिए हर डेट को एनालाइज करिए और उसमें की गलतियां को इंप्लीमेंट (Implement) कीजिए तभी आप कम समय में स्टॉक मार्केट के सीख सकते हैं और एक प्रॉफिटेबल ट्रेड बन सकते हैं।

Otherwise स्टॉक मार्केट को सिखाने में काफी टाइम लग जाएगा और बहुत सारी गलतियां कर देंगे जिससे बहुत भारी नुकसान हो सकता है इसलिए जितना ज्यादा से ज्यादा हो सके हर ट्रेड को एनालाइज करने पर टाइम दीजिए।

हर Skill को सिखाने में टाइम लगता है इसलिए इसलिए जितना अधिक टाइम देंगे आपका ट्रेडिंग स्किल उतना ही अच्छा होगा। जो भी गलतियां हो हर गलती से सीखे और लाइव मार्केट में प्रैक्टिस करें।

शेयर बाजार की किताबें पढ़ें

चाहे आपको स्टॉक मार्केट में इन्वेस्टिंग करना हो या फिर ट्रेडिंग इसे सीखने के लिए किताबें ऑनलाइन मौजूद है जिन्हें पढ़ कर आप सफल trader और इन्वेस्टर के अनुभव को काफी सरल भाषा में सीख सकते हैं और अपने नॉलेज को बढ़ा सकते हैं।

और इसीलिए अगर कोई मुझसे पूछता है कि ऑनलाइन शेयर मार्केट कैसे सीखे तो मैं उनको अधिकतर शेयर मार्केट बुक्स ही recommend करता हूं क्योंकि बुक्स में काफी systematic way से सारी चीजें सीखने को मिलती हैं।

अगर आप शेयर मार्केट की थोड़ी बहुत भी knowledge रखते हैं तो आपको पता होगा कि दुनिया के सबसे अमीर इन्वेस्टर Warren buffet अपनी सफलता का क्रेडिट केवल एक ही बुक को देते हैं जिसका नाम है ‘द इंटेलीजेंट इन्वेस्टर’ वह कहते हैं कि इस किताब ने उनकी जिंदगी बदल दी

और यहां तक की इस किताब से वह इतना प्रभावित हुए कि उन्होंने “द इंटेलिजेंट इन्वेस्टर” किताब के लेखक बेंजामिन ग्राहम से शेयर मार्केट सीखने के लिए उनके institute में admission भी ले लिया था।

तो अगर आप भी अपनी शेयर मार्केट नॉलेज को next level पर ले जाना चाहते हैं तो जितना हो सके बुक पढ़ा करिए। आपको ढेर सारे बुक ऑनलाइन मिल जाएगा इसे मंगा कर पढ़ सकते हैं या फिर PDF भी मिल जाएगा जिसे ऑनलाइन पढ़ सकते हो।          

स्टॉक मार्केट को सीखना क्यों जरूरी है?

Learn stock market
Learn stock market

स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्ट करना चाहते हैं तो स्टॉक मार्केट को सिखाना बहुत जरूरी है अगर आप बिना सीखें स्टॉक मार्केट में निवेश करेंगे तो 100% गारंटी है अब केवल नुकसान ही करेंगे। इसलिए स्टॉक मार्केट को सिखाना बहुत जरूरी है।

यदि आप बिना सीखें स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करेंगे तो आपके पास जितना भी कैपिटल होगा सब-का-सब लॉस हो सकता है इसलिए शेयर मार्केट को सीख कर ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करना चाहिए। 

नहीं तो आप भी उनमें से होंगे जो बोलते हैं की स्टॉक मार्केट एक जुआ है यहां सिर्फ लॉस ही लॉस होता है,  यह एक सट्टा बाजार है, यहां काम करना खतरों से खाली नहीं है स्टॉक मार्केट में काम नहीं करना चाहिए।

स्टॉक मार्केट में ज्यादातर लोग डेरिवेटिव ट्रेडिंग अर्थात फ्यूचर एंड ऑप्शन ट्रेडिंग में करते हैं क्योंकि यह सबसे ज्यादा रिस्की है अगर आपको इस लॉस से बचाना है तो सबसे पहले आप फीचर ऑप्शन में मत कूदना पहले कुछ दिन स्टॉक में ट्रेडिंग कर लेना उसके बाद फ्यूचर के बारे में सोचना।

अगर आप स्टॉक मार्केट को नहीं सिख सकते हैं तो आप किसी टिप्स के भरोसे ट्रेडिंग इन्वेस्टिंग करेंगे जिसमें नुकसान होने की चांस बहुत ज्यादा है और आजकल तो स्टॉक मार्केट में टिप्स के नाम पर बहुत सारे Scam भी हो रहा है। इसलिए अगर आप स्टॉक मार्केट को सीख लेते हैं तो काफी बेहतर होगा।

स्टॉक मार्केट में पैसों के लिए आपको काम नहीं करना पड़ता है, बल्कि पैसा आपके लिए काम करता है इसलिए अगर आपको पैसे को खुद के लिए काम करना है तो स्टॉक मार्केट को अच्छे से सीखना होगा।

अगर आपके पास स्टॉक मार्केट को सीखने के लिए टाइम नहीं है तो आप Mutyal Funds या फिर SIP के थ्रू जा सकते हैं। SIP, Mutual funds ये सब काफी safe इन्वेस्टमेंट है इसमें नुकसान होने की चांस बहुत कम होता है और प्रॉफिट भी काम ही मिलता है, आपने सुना ही होगा जितना बड़ा रिस्क उतना बड़ा प्रॉफिट।

How to Learn Share Market in Hindi?

FAQs

Q: क्या मोबाइल से ट्रेडिंग कर सकते हैं?

Ans: मोबाइल से स्टॉक को buy और sell कर सकते हैं लेकिन चार्ट देखने में और टेक्निकल एनालिसिस करने और सीखने में दिक्कत होगी।

Q: 100 रुपए से ट्रेडिंग कैसे शुरू करें?

Ans: 100 रुपए से ट्रेडिंग तो कर सकते हैं लेकिन प्रॉफिटेबल ट्रेड नहीं बन सकते हो और अच्छा खासा प्रॉफिट नहीं बना सकते हो, 100 रुपए से कितना ही प्रॉफिट बनेगा इससे घर तो नहीं चलेगा। इसलिए पहले कोई अच्छा काम करके और कैपिटल बनाएं उसके बाद ट्रेडिंग  सीखे और अच्छे तरीके से ट्रेडिंग करें

Q: क्या शेयर बाजार एक जुआ है?

Ans: देखिए बिना सीखें कोई भी काम करोगे वह जुआ ही होगा चाहे आप बाइक चलाओ या एरोप्लेन उड़ाओ या फिर स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग करो बिना सीखे सब जुआ है, 100 % चांस है एक्सीडेंट करोगे इसलिए जिंदगी में कुछ भी करने से पहले उसे जानो और सीखो उसके बाद करो। 

Q: घर बैठे ट्रेडिंग कैसे करें?

Ans: घर बैठे ट्रेडिंग करें-

  1. सबसे पहले यूट्यूब से, बुक से और blog से ट्रेडिंग को अच्छी तरीके से सीखे।
  2. उसके बाद सेबी-पंजीकृत ब्रोकर से संपर्क करके डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलें।
  3. अब घर बैठे ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

Q: ऑनलाइन ट्रेडिंग कैसे करें?

Ans: ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू करें-

  1. चरण:- सेबी-पंजीकृत ब्रोकर से संपर्क करके डीमैट और ट्रेडिंग खाता खोलें। …
  2. चरण:- खाता खुल जाने के बाद, आपको अपने बैंक खाते से ट्रेडिंग खाते में धनराशि स्थानांतरित करनी होगी।
  3. चरण:- अब आप ऑनलाइन ट्रेडिंग शुरू कर सकते हैं।

Q: ट्रेडिंग से कितना कमा सकते हैं?

Ans: ट्रेडिंग कोई जॉब नहीं है यह एक बिजनेस है और कोई फिक्स कमाए जॉब से होती है, बिजनेस से नहीं। बिजनेस से आपकी जितनी क्षमता हो उतनी कम सकते हो।

Q: कौन से भारतीय शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देते हैं?

Ans: कोई भी शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न नहीं देता है सबका अपना टाइम होता है, “सही टाइम पर सही स्टॉक सही रिटर्न देता है।” सही स्टॉक पकड़ने के लिए आपको फंडामेंटल एनालिसिस आना चाहिए और सही टाइम पर पकड़ने के लिए आपको टेक्निकल एनालिसिस आना चाहिए।

Q: मैं फ्री में ट्रेडिंग कहां से सीख सकता हूं?

Ans: आप फ्री में ट्रेडिंग blog पढ़ कर, बुक पढ़ कर और यूट्यूब वीडियो देखकर सीख सकते हो।

Q: ट्रेडिंग करने से पहले क्या करना चाहिए?

Ans: मार्केट शुरू होने से पहले आपको full एनालिसिस करना है, और एक सिस्टम बनाना है की आज पूरे दिन में मार्केट कैसे behave करेगा तो मैं कौन सा ट्रेड एग्जीक्यूट करूंगा।

Q: आपको कैसे पता चलेगा कि शेयर की कीमत बढ़ेगी या घटेगी?

Ans: मार्केट शुरू होने के बाद आप जिस भी ब्रोकिंग app में ट्रेडिंग करते होंगे उसमें लाइव अपडेट होते रहता है, उसमें शेयर की कीमत घटती और बढ़ती रहती हैं।

Q: 500 रुपये रोज कैसे कमाए?

Ans: मैंने आपको पहले भी बताया ट्रेडिंग कोई जॉब नहीं है यह एक बिजनेस है, इसमें रोज 500 का इनकम नहीं हो सकता है। इसमें आप जितना इनवेस्ट करेंगे उस पर कुछ रिटर्न मिलेगा, किसी दिन अच्छा खासा प्रॉफिट हो सकता है और किसी दिन कुछ लॉस भी हो सकता है।

Q: ट्रेडिंग मुश्किल क्यों है?

Ans: दुनिया में कुछ भी आसान नहीं है और कुछ मुश्किल भी नहीं है, आसान और मुश्किल इस बात पर निर्भर करता है कि, उसमें आप कितना टाइम इन्वेस्ट किये हो, इसलिए ट्रेडिंग मुश्किल नहीं है इसे अगर आप अच्छे से सीखेंगे तो बहुत आसान है।

Q: भविष्य में कौन सा शेयर सबसे ज्यादा रिटर्न देता है?

Ans: भविष्य में जिस शेयर का मांग सबसे अधिक होगा वह शेयर सबसे अधिक रिटर्न देगा, इसलिए अधिक रिटर्न देने वाले शेयर के पीछे मत मत भागो बल्कि मार्केट को समझो क्योंकि कोई भी शेयर हमेशा अच्छा रिटर्न नहीं देता है।

Q: शेयर मार्केट में क्या नुकसान होता है?

Ans: हां, अगर आप बिना सीखे शेयर मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करोगे तो नुकसान निश्चित होगा, इसलिए सबसे पहले शेयर मार्केट को अच्छे से सीखो उसके बाद इसमें काम करो।

Q: शेयर मार्केट में क्यों नुकसान होता है?

Ans: शेयर मार्केट में नुकसान होने का सबसे पहले वजह है बिना सीखें इसमें काम करना और सीखने के बाद भी अगर आपको नुकसान हो रहा है इसका मतलब आपमे पेशेंस नहीं है, आप सही से अपना learning का इस्तेमाल नहीं कर रहे हैं। इसके लिए पहले आप अच्छे से प्रेक्टिस करें उसके बाद इसमें काम करें।

Q: शुरुआती लोगों के लिए शेयर बाजार में शुरुआत कैसे करें?

Ans: स्टॉक मार्केट शुरू करने का सही तरीका-

  1. सबसे पहले स्टॉक मार्केट का Basic सीखे
  2. उसके बाद Back टेस्टिंग करें।
  3. पेपर ट्रेडिंग करें।
  4. लाइफ मार्केट में प्रैक्टिस करें।
  5. इसके बाद आप स्टॉक मार्केट में काम शुरू कर सकते हो।

Q: शेयर बाजार का किंग कौन है?

Ans: भारतीय शेयर बाजार का किंग राकेश झुंझुनू वाले हैं और पूरे विश्व में जाने जाने वाले सबसे बड़े इन्वेस्टर वारेन बुफेट (Warren Baffett) है।

Q: शेयर बाजार में सबसे सफल कौन है?

Ans: राकेश झुनझुनवाला का नाम तो सुना ही होगा इन्हें भारतीय शेयर बाजार का सबसे सफल इन्वेस्टर माना जाता है और विश्व में सबसे सफल इन्वेस्टर वारेन बुफेट को माना जाता है।

Q: शेयर बाजार में कितने लोग सफल होते हैं?

Ans: SEBI के अनुसार प्रत्येक 10 F&O ट्रेड में से 9 ट्रेड लॉस करते हैं इसका मतलब 10% ट्रेड ही सफल होते हैं। इससे परेशान होने के कोई बात नहीं है क्योंकि 10% भी छोटा अंक नहीं है क्योंकि किसी भी फील्ड में देख ले उसमें दो से चार परसेंट लोग ही सफल होते हैं।

Q: भारत में कितने परसेंट लोग ट्रेडिंग करते हैं?

Ans: भारत में लगभग 5 से 7% लोग ही स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग या इन्वेस्टिंग करते हैं जबकि अमेरिका में लगभग 55 से 60% लोग स्टॉक मार्केट में ट्रेडिंग इन्वेस्टिंग करते हैं।

Q: शेयर मार्केट में काम से कम कितना पैसा लगा सकते हैं?

Ans: लगाने के लिए शेयर मार्केट में काम से कम 1 से 2 रुपया भी लगा सकते हैं, लेकिन इससे कुछ कमा नहीं पाएंगे। इसलिए पहले दूसरे अच्छे तरीके से पैसा बनाएं उसके बाद स्टॉक मार्केट में कम करें।

Q: शेयर मार्केट का काम कैसे शुरू करें?

Ans: स्टॉक मार्केट शुरू करने का सही तरीका-

  1. सबसे पहले स्टॉक मार्केट का Basic सीखे
  2. उसके बाद Back टेस्टिंग करें।
  3. पेपर ट्रेडिंग करें।
  4. लाइफ मार्केट में प्रैक्टिस करें।
  5. इसके बाद आप स्टॉक मार्केट में काम शुरू कर सकते हो।

Q: शेयर मार्केट में कैसे निवेश करें?

Ans:- शेयर बाजार में निवेश करने का सही तरीका-

  1. अपनी निवेश आवश्यकताओं की पहचान करें:
  2. निवेश रणनीति निर्धारित करें:
  3. सही समय पर दाखिल हों:
  4. व्यापार निष्पादित करें:
  5. पोर्टफोलियो की निगरानी करें:
  6. ध्यान रखने योग्य बातें

Conclusion

मैं आशा करता हूं कि शेयर मार्केट कैसे सीखे? पूरी जानकारी हिंदी में आपको समझ में आया होगा, इसके बारे में काफी चीज पता चल गई होगी। अगर कोई सवाल है तो हमसे कमेंट में पूछ सकते हैं।

मैं इस पोस्ट के माध्यम से आपको भारतीय शेयर बाजार को सीखने का सही तरीका के बारे में समझने की कोशिश किया हूं। जितना हो सके आप शेयर मार्केट को सीख कर ही इसमें काम करें किसी के टिप्स पर आश्रित ना रहे।

अगर आप स्टॉक मार्केट के बारे में और भी कुछ जानना चाहते हैं तो इस ब्लॉग के और भी पोस्ट पढ़ सकते हो स्टॉक मार्केट में हमेशा अपडेट रहना चाहते हो तो इसे सब्सक्राइब कर सकते हो जिससे आपके पास नोटिफिकेशन पूछता रहेगा।

अगर आपको इस पोस्ट में दी गई जानकारी उपयोगी लगी हो तो आप इस पोस्ट को सोशल मीडिया पर उन लोगों के साथ शेयर कर सकते हैं जिन्हें इस जानकारी की जरूरत है और अपने दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हो।

Thank you.

Leave a comment