Adani group ने फिर से दूसरी न्यूज एजेंसी में खरीदा शेयर.. आईएएनएस में 50 फीसदी शेयर के मालिक हैं अडानी!

Adani Group again bought shares in another news agency
Adani Group again bought shares in another news agency

Adani group के बारे में सुना ही होगा यह भारत का सबसे बड़ा कंपनी है यह लगभग हर फील्ड में काम कर रहा है चाहे वह एक्सपोर्ट इंपोर्ट हो या कंस्ट्रक्शन हो या फिर मीडिया हो या हर फील्ड में लगभग कम कर रहा है।

पिछले कुछ समय से मीडिया घरानों पर नजर गड़ाए बैठे अडानी ग्रुप ने हाल ही में एक और न्यूज एजेंसी का खरीद लिया है। अदानी समूह, जिसने पिछले साल एनडीटीवी और उससे पहले बिजनेस और वित्तीय डिजिटल मीडिया “बीक्यू प्राइम” का अधिग्रहण किया था, ने हाल ही में आईएएनएस में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है।

Adani group
Adani group

आपने सुना ही होगा Adani group पर कुछ समय पहले Hindenburg का रिसर्च पब्लिश हुआ था जिससे अदानी ग्रुप का शेयर प्राइस बहुत तेजी से नीचे गिरी  गया लगभग 70% से ज्यादा तक गिर गया था फिर भी आज अदानी ग्रुप तबाही मचा रहा है NDTV खरीदने के बाद फिर से एक और न्यूज़ चैनल के 50.5% शेयर खरीद लिया है।

पिछले कुछ समय से मीडिया घरानों पर नजर गड़ाए बैठे अडानी ग्रुप ने हाल ही में एक और न्यूज एजेंसी का अधिग्रहण कर लिया है। अदानी समूह, जिसने पिछले साल एनडीटीवी (एनडीटीवी) और उससे पहले बिजनेस और वित्तीय डिजिटल मीडिया “बीक्यू प्राइम” का अधिग्रहण किया था, ने हाल ही में आईएएनएस (इंडो-एशिया न्यूज सर्विस) भारत में बहुमत हिस्सेदारी खरीदी है।

आईएएनएस इंडियन प्राइवेट लिमिटेड (AMG Media Networks) में 50.5 प्रतिशत हिस्सेदारी हासिल करने के बाद, इक्विटी शेयर और वोटिंग अधिकार अदानी समूह के हाथों में आ गए।

यह सौदा अडानी एंटरप्राइजेज की सहायक कंपनी एएमजी मीडिया नेटवर्क्स लिमिटेड द्वारा पूरा किया गया। वित्तीय वर्ष 2022-23 में कंपनी का राजस्व रु. 11.86 करोड़. ताजा डील से आईएएनएस का पूरा नियंत्रण अडानी ग्रुप के हाथ में आ गया है.

अडानी समूह के पास पूरे बोर्ड के सभी निदेशकों को नियुक्त करने की शक्ति होगी। मालूम हो कि अडानी ग्रुप ने पिछले साल भारी रकम खर्च कर एनडीटीवी को खरीदा था. अडानी ने एनडीटीवी के प्रमोटर, संस्थापक प्रणय रॉय और राधिका रॉय की 27.26 प्रतिशत हिस्सेदारी रुपये में खरीदी। 602 करोड़ में खरीदा.

हम सब ने देखा है अदानी ग्रुप जब से NDTV को खरीदा है तब से NDTV के Views में काफी गिरावट देखने को मिली है। अब हम आगे देखते हैं क्या होता है AMG Media Networks के साथ यह न्यूज़ चैनल अच्छे से grow करता है या फिर इसका भी हाल NDTV के जैसे हो जाता है।

2 thoughts on “Adani group ने फिर से दूसरी न्यूज एजेंसी में खरीदा शेयर.. आईएएनएस में 50 फीसदी शेयर के मालिक हैं अडानी!”

Leave a comment